Wednesday, August 20, 2008

सिमी के खिलाफ केंद्र ने पेश किए सबूत

नई दिल्लीः सिमी केस में केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया। इसमें सिमी के खिलाफ नए सबूत पेश किए गए हैं। गौरतलब है कि स्पेशल ट्राइब्यूनल ने 5 अगस्त को सबूतों की कमी में सिमी पर लगा बैन हटा दिया था। इस पर केंद्र सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया। इस हलफनामे के आधार पर सरकार 25 अगस्त को स्टे बढ़ाने का अनुरोध करेगी।
जस्टिस बी. एन. अग्रवाल की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष अडिशनल सॉलिसिटर जनरल(एएसजी) गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा कि केन्द्र सरकार अदालत में हलफनामा दायर करना चाहती है। इस पर बेंच ने कहा कि मंगलवार को ही इस केस की सुनवाई के बारे में सरकार ने आशंका जताई थी। रजिस्ट्री से सूचना प्राप्त होने के बाद सुनवाई 25 अगस्त के लिए निर्धारित है। एएसजी ने अदालत में हलफनामे के बारे में खुलासा नहीं किया, लेकिन समझा जाता है कि अहमदाबाद बम ब्लास्ट में सिमी का हाथ होने के सबूत सुप्रीम कोर्ट में पेश किए जाएंगे। गुजरात और यूपी पुलिस ने अहमदाबाद में 26 जुलाई को सीरियल बम ब्लास्ट के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बम धमाकों में सिमी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मिले सबूतों को हलफनामे के साथ सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा ताकि सिमी पर प्रतिबंध जारी रह सके।

No comments: