Tuesday, March 31, 2009

गेहूं पर स्टॉक सीमा हटी, खाद्य तेल और चावल पर रहेगी जारी

केंद्र सरकार ने गेहूं पर लगी स्टॉक सीमा को हटा दिया है जबकि चावल और खाद्य तेलों पर लगी स्टॉक सीमा की अवधि को इस साल 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को हुई मंत्रीमंडल की बैठक के बाद इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अक्टूबर में इस फैसले की समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से बाजार में इन जिंसों की आवक बढ़ेगी, जिससे भाव में और कमी आएगी। गौरतलब है कि जमाखोरी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने डेढ़ साल पहले गेहूं पर स्टॉक सीमा लगा दी थी। बाद में तिलहनों और खाद्य तेलों के स्टॉक की भी सीमा तय कर दी गई थी। इस साल मार्च के अंत में इसकी अवधि समाप्त होने पर केंद्र ने जहां खाद्य तेलों और चावल पर लगी स्टॉक सीमा को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीं गेहूं पर लगी स्टॉक सीमा को हटा दिया है। रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सचिव वीना शर्मा के मुताबिक स्टॉक लिमिट की वजह से फ्लोर मिलें किसानों से भारी मात्रा में गेहूं की खरीद नहीं कर पाती। लेकिन अब मिलों को गेहूं खरीदने में सहुलियत होगी जिससे घरलू बाजार में कीमतें भी नीचे आ सकेंगी। पिछले साल की तरह इस साल भी गेहूं का बंपर उत्पादन होने से भंडारण की समस्या आड़े सकती है। इस वजह से भी सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है। आटा चक्की वालों द्वारा ज्यादा मात्रा में गेहूं की खरीद करने से सरकार को भंडा़रण में आसानी हो सकती है।
मौजूदा समय में स्थानीय बाजारों में गेहूं का भाव करीब 1150-1160 रुपये `िं टल है। अखिल भारतीय अनाज निर्यात संघ के अध्यक्ष डी पी सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में सरकार के पास गेहूं का पर्याप्त भंडार है, लिहाजा अब बाजार में जमाखोरी के आसार नहीं हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस समय सरकार के पास करीब 2.126 करोड़ गेहूं और 1.528 करोड़ टन चावल का स्टॉक मौजूद है। पिछले साल सरकारी एजेंसिंयों ने करीब 2.26 करोड़ टन गेहूं और 2.849 करोड़ टन चावल की खरीद की थी। इस साल भी इसी मात्रा में अनाजों की खरीद होने की संभावना है। खाद्य तेलों पर लगी स्टॉक सीमा को बढ़ाने का कीमतों पर असर पड़ने के आसार नहीं हैं।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक बी वी मेहता ने बताया कि पिछले महीनों के दौरान खाद्य तेलों की कीमतों में काफी गिरावट आ चुकी, सस्ते आयात की वजह से भाव में इजाफे के आसार नहीं हैं। इसके अलावा, सीसीईए ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में चल रही योजनाओं को चालू पंचवर्षीय योजना के दौरान जारी रखने की अनुमति दे दी है। साथ ही, अन्य योजनाओं को भी जारी रखने पर मोहर लगा दी है। इसके लिए फ्क्क्त्त-फ्क्ख्फ् के दौरान बागवानी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए ख्99.म्ब् करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। आईसीएआर के अंतर्गत चल रही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पहले के अनुसार भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बंगलुरु द्वारा ही किया जाएगा।

Friday, March 27, 2009

बेवफा होती हैं खूबसूरत महिलाएं!

लंदनः खूबसूरत पार्टनर की तमन्ना रखने वालों के लिए बुरी खबर है ! सुंदर महिलाएं अक्सर बेवफा होती हैं

? यह हम नहीं कह रहे , बल्कि ब्रिटेन में हुई एक स्टडी के कुछ यही रिजल्ट हैं।

हालांकि यह बात हर किसी पर फिट नहीं बैठती , लेकिन स्टडी में पाया गया कि अधिकांश खूबसूरत महिलाओं के अवैध संबंध थे। उनकी इस बेवफाई की वजह एक हार्मोन है। रिसर्चर्स ने स्टडी में पाया कि जिन महिलाओं में ओस्ट्रोजन हॉर्मोन की मात्रा अधिक होती है , वह न केवल खूबसूरत होती हैं बल्कि थोड़ी बेवफा भी होती हैं। स्टडी के मुताबिक इस तरह की महिलाओं के काफी लोगों से संबंध होते हैं और वे अक्सर नए संबंध बनाने के लिए तैयार रहती हैं।रिसर्चर्स के मुताबिक अपनी खूबसरती के कारण ऐसी महिलाएं पुरुषों को आसानी से आकर्षित कर लेती हैं। रीसर्च से जुड़ीं टैक्सस यूनिवर्सिटी की डॉ. क्रिस्टीना कहती हैं ,' यदि ऐसी महिलाओं को अच्छे मर्द नजर आते हैं , तो वह अपने पार्टनर के प्रति वफादारी कम ही दिखाती हैं। '

महंगी कार से आओगे तो सीधे दिल में उतर जाओगे

लंदन ।। अगर आप शानदार

ार
में सफर करते हैं तो किसी भी हसीना के दिल तक पहुंचने में आप ज़्यादा वक्त नहीं लगाएंगे। जी हां , यह हम नहीं कह रहे बल्कि यह एक ताज़ा स्टडी की हकीक़त है। स्टडी बताती है कि अगर पुरुष किसी लकदक कार में जलवा बिखेरता है तो वह बड़ी आसानी से किसी भी हसीना का दिल जीत लेता है। यूनिवर्सिटी ऑफ वेल्स के मनोविज्ञानियों ने एक महिला और पुरुष को बारी - बारी से सिल्वर बेंटले कॉन्टिनेंटल कार और फिर रेड फोर्ड फिएस्टा में सफर कराया।

ऐश नहीं, कटरीना बनेंगी बार्बी डॉल

मुंबई में होने जा रहे फैशन वीक
में
कटरीना बार्बी डॉल बनकर रैंप पर उतरेंगी। यह पहली बार है कि कोई इंडियन ऐक्ट्रिस बार्बी डॉल के आउटफिट में नज़र आएंगी। पहले बार्बी डॉल के लिए ऐश का नाम लिया जा रहा था। बार्बी के 50 वें जन्मदिन पर सभी डिज़ाइनरों को बार्बी के आउटफिट डिज़ाइन किए जाने का मौका दिया जा रहा है। बाद में अंतिम विनर को बार्बी डॉल के आउटफिट डिजाइन का मौका दिया जाएगा। फिल्म स्टार कटरीना कैफ इस बार्बी शो की शो स्टॉपर बनेंगी। कैट इस मौके पर काफी खुश दिखीं। कैट ने कहा , ' हर लड़की कभी कभी बार्बी डॉल के साथ खेलती है। इसलिए बार्बी डॉल के आउटफिट में आकर मैं खुश हूं। ' न्यू यॉर्क में मर्सिडीज़ बेंज फैशन वीक में प्रदर्शन के बाद बार्बी अपने 50 वें जन्मदिन पर शुक्रवार को भारत के सबसे बड़े फैशन इवेंट में रैंप पर उतरेगी।

Thursday, March 19, 2009

शिमला में छह मूक बधिर छात्राओं के साथ दुष्कर्म

अंकुर वत्स
शिमला : शिमला की एक स्वयं सेवी संस्था 'प्रेरणा वेल्फेयर एसोसिएशन' के टूटू सेंटर में 6 मूक बधिर छात्राओं के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। लड़कियों के साथ यह सब पिछले एक-डेढ़ साल से चल रहा था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित लड़कियों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। दुष्कर्म का यह आरोप संस्थान के समन्वयक-प्राचार्य के अलाव तीन शिक्षकों पर है। दुष्कर्म की शिकार बच्चियां 13 से 21 आयु वर्ग की है।केंद्र में कुल 27 विशेष बच्चे हैं जिनमें से 22 हास्टल में रहते हैं जबकि पांच रोज घरों से आते हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित लड़कियों के साथ पिछले एक साल से उक्त शिक्षक इन लड़कियों के साथ दुष्कर्म करते आ रहे थे। खुलासा तब हुआ जब एक लड़की ने अपने घर पर यह जानकारी दी। लड़की के परिजनों ने इस बारे में पुलिस को शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को संस्थान के समन्वयक एवं प्राचार्य विजय कुमार व दो अन्य ट्रेनरों अमरजीत व दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी बिलासपुर जिले के घुमारवीं के रहने वाले हैं। चौथे आरोपी विनोद को सरकाघाट (मंडी) में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तथ्यों को जुटाने के लिए फॉरेसिक लैब जुन्गा की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

उक्त स्वयंसेवी संस्था टूटू में अक्षम बच्चों की पढ़ाई के लिए 2004 से केन्द्र चला रही है जहां कुल 27 अक्षम लड़के-लड़कियां हैं। इनमें 12 लड़कियां लड़कियां ठियोग, अर्की, हीरानगर व सुन्नी क्षेत्र की हैं जिनमें से 11 हास्टल में रहती हैं। एक लड़की कसुम्पटी से हर रोज उक्त सेंटर में पढ़ाई के लिए जाती है। अक्षम बच्चों को पढ़ाई करवाने के लिए ंप्रेरणा संस्था को सर्वशिक्षा अभियान के तहत यह प्रोजेक्ट मिला है और 20 बच्चों के लिए प्रतिमाह 30 हजार रुपये मिलते है। एसपी शिमला आरएम शर्मा ने बताया कि टूटू में हुए दुष्कर्म के मामले में मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित लड़कियों का मेडिकल करवा दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। उधर, मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने स्वयं सेवी संस्था प्रेरणा वेल्फेयर एसोसिएशन के टूटू सेंटर में 6 लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण के मामले में सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना पर दु:ख जताते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है व सभी दोषियों को पकड़ा जा चुका है। उनके मुताबिक सरकार इस मामले में तत्काल कार्रवाई की है।

बेटियों से बलात्कार के आरोप में बिजनसमैन गिरफ्तार

मुम्बई के एक बिजनसमैन ने अपनी ही दो बेटियों का हवस का शिकार बनाया और वह लगातार नौ साल से अपनी बडी बेटी का यौन शोषण करता रहा। इस पूरे मामले में दोनों लडकियों की मां ने भी अपने पति का विरोघ नहीं किया और इस पूरे अपराघ में उसकी स्वीकृति रही। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बिजनसमैन ने यह सब एक तांत्रिक के कहने पर किया।
मुम्बई के मीरा रोड पुलिस ने बलात्कारी पिता के साथ लडकियों की मां और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। मीरा रोड पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर मुकुद महाजन ने पत्रकारों को बताया कि गुजराती मूल का यह बिजनसमैन अंघेरी में रेडियम प्लेट्स बनाने की यूनिट चलाता है। बिजनसमैन 2000 में एक तांत्रिक के सम्पर्क में आया। उस तांत्रिक ने सलाह दी कि वह अपनी बेटी से यौन संबंघ बनाए तो उसके घर में समृद्धि आ जाएगी। तांत्रिक के बहकावे में आकर उसने अपनी बडी बेटी को हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया, उस समय उसकी उम्र करीब 12 साल थी। इसके बाद से वह लगातार अपनी बडी बेटी का यौन शोषण करता रहा। बिजनसमैन अपनी बडी बेटी का 2000 से लगातार यौन शोषण करता आ रहा था। हाल ही में उसने अपनी 15 वर्षीय छोटी बेटी के साथ भी कुकर्म किया। उसके बाद बडी बेटी का भी सब्र टूट गया और उसने यह बात अपनी नानी और मामा को बताई। इन दोनों के साथ दोनों बहनों ने बलात्कारी पिता और तांत्रिक के खिलाफ मीरा रोड थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

Monday, March 16, 2009

फर्जी डॉक्टर ने ली मासूम की जान

चंडीगढ़ ravi एक झोला छाप डॉक्टर की दवा खाने से रामदरबार में रहने वाले अमरीक सिंह की तीन साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया और झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।रामदरबार के मकान (नंबर 1823) में रहने वाले अमरीक सिंह एक गैस एजेंसी पर काम करते हैं। उनकी तीन साल की बेटी नयन्सी को शनिवार की शाम को उल्टियां होने लगी। बच्ची की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने पास में दुकान चलाने वाले एक डॉक्टर को दिखाया। अमरीक के मुताबिक डॉक्टर ने कुछ दवाओं को पीस कर उसकी पांच पुड़िया बनाई और एक-एक पुड़िया दिन में तीन बार बच्ची को खिलाने के लिए कहा। अमरीक ने बच्ची को पहली खुराक दी। लेकिन उल्टी बंद नहीं हुई। उसकी हालत बिगड़ती देख परिजनों ने समझा कि तबीयत ज्यादा खराब है और एक खुराक दवा फिर दे दी।दवा की दूसरी खुराक देते ही मासूम की हालत और नाजुक हो गई हालत में बिलकुल भी सुधार नहीं हुआ और रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिजन उक्त डॉक्टर की दुकान पर पहुंचे तो दुकान बंद मिली। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन वह दुकान पर नहीं आया। काफी देर इंतजार करने के बाद लोगों ने दुकान के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ लोग बच्ची के पिता अमरीक सिंह और उसके रिश्तेदारों के साथ इंड्रस्टियल एरिया पुलिस स्टेशन पहुंचे। वहां डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

डिग्री फर्जी, रजिस्ट्रेशन भी नहीं, पर बने हैं डॉक्टर:-चंडीगढ़. डिग्री फर्जी है। रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। बावजूद इसके झोला छाप डॉक्टरों की दुकानें चल रही हैं। क्योंकि इन पर कार्रवाई से पहले कोर्ट जाना पड़ेगा। वहां सिद्ध करना पड़ेगा कि डॉक्टर साहब की डिग्री फर्जी है। इस लिए स्वास्थ्य विभाग की चेकिंग फॉर बोगस डॉक्टर्स कमेटी के सदस्य चाह कर भी कुछ नहीं कर पाते और झोला छाप डॉक्टरों की दुकानों में इजाफा होता रहता है।सूत्रों के मुताबिक इस टीम के सदस्य सबसे पहले डॉक्टर की डिग्री की जांच-पड़ताल करते हैं। अगर डिग्री फर्जी होती है तो मामला कानूनी सलाह के लिए कानून विभाग के पास भेज दिया जाता है। वहां से मामले को कोर्ट में ले जाने की सलाह मिलती है। चंडीगढ़ के तमाम झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मामला कोर्ट में है और वे प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि शहर भर में सौ से भी ज्यादा झोलाछाप डॉक्टर हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बाकायदा उनकी सूची भी बना रखी है। लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। और ये झोला छाप डॉक्टर रोजाना मरीजों की जान से रोजाना खिलवाड़ करते हैं। उनके गलत इलाज से कई बार मरीजों की जान भी जा चुकी है। इनमें से अधिकतर डॉक्टरों के पास कोई वैधानिक डिग्री नहीं है। वे किसी फर्जी यूनिवर्सिटी अथवा कॉलेज से कुछ पैसे देकर ये कथित रूप से डिग्री हासिल कर लेते हैं। उसके बाद प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं। कई डॉक्टर तो ऐसे हैं, जिन्होंने बिहार के किसी क़ॉलेज से डिग्री खरीदी है। वहां के कॉलेज डिग्री देने के बाद उनका वहीं के पते से प्रांतीय काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करा देते हैं ।

मैजिक एंड रैमिडी एक्ट हवा में:-प्रशासन ने जादू टोने और भ्रामक प्रचार से मरीजों को अपनी ओर आकर्षित कर इलाज करने पर उनके खिलाफ मैजिक एंड रैमिडी एक्ट के दंड का प्रावधान किया है। लेकिन हैरत की बात है कि इस एक्ट के तहत अभी तक कोई ऐसी कार्रवाई नहीं हुई, जिससे कि मरीजों की जान से हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके।

पहले भी हुई हैं मौतें:-तीन साल की मासूम नयन्सी पहली मरीज नहीं है, जिसकी जान झोला छाप डॉक्टर के इलाज की वजह से चली गई हो। कजेहड़ी में प्रसव के दौरान एक झोला छाप डॉक्टर ने पीड़िता की जान ले ली थी। इससे पहले हल्लो माजरा के एक रिक्शा चालक के सिर में चोट लगने के बाद में उसने रामदरबार के एक झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराया, और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वरुण गांधी पर भड़काऊ भाषण देने का मामला

पीलीभीत. चुनाव आयोग ने रविवार को भाजपा के युवा चेहरे वरुण गांधी को निर्वाचन क्षेत्र में भड़काऊ भाषण देने के मामले में नोटिस जारी किया। वरुण पीलीभीत से लोकसभा के लिए भाजपा के उम्मीदवार हैं। चुनाव आयोग ने उनसे तीन दिन में जवाब मांगा है।स्थानीय प्रशासन के सूत्रों के अनुसार वरुण गांधी ने शनिवार को यह भाषण दिया था तथा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है। उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस सांसद राजेश मिश्रा तथा राज्य में सत्तारूढ़ बसपा के बस्ती जिला अध्यक्ष कृपाशंकर को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी कर चुका है।

Saturday, March 7, 2009

प्यार के लिए अपनाएँ कमजोरी भी


निर्मेश त्यागी
हर व्यक्ति अपने प्यार और साथी की एक छवि बनाकर रखता है और जीवन में जब भी कोई व्यक्ति उसे इस छवि से मिलता-जुलता मिलता है तो वह उसकी ओर आकर्षित होने लगता है। दोनों ही एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का ध्यान रखते हैं और बेहद करीब आ जाते हैं। दिन बीतने के साथ ही औपचारिकत
ाएँ खत्म होने लगती हैं और दोनों खुलकर एक-दूसरे के सामने आने लगते हैं। फिर एक दिन जब आप अपने साथी की किसी ऐसी आदत, मानसिकता, व्यवहार या कुंठा आदि से अचानक रूबरू होते हैं, जिनकी आपने अपेक्षा नहीं की थी, तो आप हतप्रभ-से रह जाते हैं। इस वक्त आप बड़ी मुश्किल से अपनी नफरत छुपा पाते हैं। आप उससे दूर होने की सोचने लगते हैं पर हो नहीं पाते हैं क्योंकि उस एक कमजोरी के अलावा उसकी बाकी शख्सियत आपको अच्छी लगती है। उसका साथ अच्छा लगता है। ऐसे में उस प्यार को कैसे बरकरार रखा जाए? अपने प्यार करने वालों की कमजोरियों को समझते हुए उसे स्वीकार करना फायदेमंद लव-मंत्र है।
जीवन के हर पहलू में हम एक आदर्श स्थिति को मापदंड बनाकर चलते हैं। उस धरातल पर जब कुछ खरा नहीं उतरता है तो हमें बड़ी निराशा मिलती है और हम उसके आलोचक बन जाते हैं। जीवन का कौन-सा ऐसा क्षेत्र है जहाँ हमें शिकायत नहीं रहती? माँ-बाप से लेकर बच्चे, यार-दोस्त हर किसी में हमें नुक्स दिखते हैं किंतु हम इसके बावजूद काम चलाना सीख जाते हैं। दरअसल, उनकी कमजोरियों को अनदेखा कर हम उनके साथ खुश होने के रास्ते ढूँढ़ लेते हैं।
सच तो यह है कि जिस प्रकार दूसरे हमें परिपूर्ण नहीं लगते हैं उसी प्रकार हम भी दूसरों के लिए आदर्श नहीं हो सकते हैं। दोनों ही इस सच्चाई को स्वीकार करते हुए आगे चलते हैं तो प्यार की गाड़ी सुचारू रूप से चलती जाती है अन्यथा एक-दूसरे की कमियाँ गिनाने का सिलसिला चल पड़ता है। यह बताने की जरूरत नहीं कि कमियाँ बताना अपने-आप में एक कमजोरी व कमी है। इस तू-तू, मैं-मैं का अंजाम क्या होता है यह हम सभी जानते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि हम जिसे प्यार करते हैं, उसे मन ही मन पूजना चाहते हैं पर कमियों से दो-चार होने के बाद हमारा सपना टूटने लगता है और हमारे मन में प्यार करने वाले के प्रति आदर कम होने लगता है। अगर सब्र और समझदारी से काम लें तो यह मनोदशा थोड़े ही दिनों में सुधर सकती है। जाति, धर्म, म हिला-पुरुष, वर्ग-व्यवस्था आदि से संबंधित विचारों एवं पूर्वाग्रहों से भी आप विचलित से हो जाते हैं पर इस आधार पर रिश्ता तोड़ देना कोई अक्लमंदी नहीं है। हाँ, दोनों को ही एक-दूसरे के साथ विचारों का आदान-प्रदान खुले दिल से करना चाहिए। हो सकता है सामने वाले के पूर्वग्रह आपके अन्य विचारों के कारण धीरे-धीरे समाप्त या कम हो जाए। हम हर रोज ही जीना सीखते हैं। प्यार में आगे बढ़ने का यह मूल मंत्र है।
कई लोग बिल्कुल ही अव्यविस्थत से होते हैं तो कुछ जरूरत से ज्यादा ही व्यवस्थित होते हैं। कोई खूब फिजूलखर्ची होता है तो कोई बिल्कुल कंजूस। कोई सेहत को लेकर बेहद जागरूक है तो कोई बेइंतहा लापरवाह है। कोई व्यावहारिक है तो कोई अतिभावुक एवं संवेदनशील। पर ये सारी खूबियाँ या कमियाँ ऐसी नहीं हैं कि इनके लिए बहुत ज्यादा हाय-तौबा मचाई जाए। यदि हमारे नजरिए में व्यापकता है तो हम अपने साथी की कमजोरियों को बहुत ही सम्मान के साथ स्वीकार कर सकते हैं। ऐसा करने से रिश्ते को मजबूती मिलती है। कई बार दूसरे की कमजोरियाँ ही आपके जीवन में नए आयाम जोड़ती है। मिसाल के तौर पर यदि आप फिजूलखर्च हैं तो आपके साथी की कंजूसी आप पर भी अंकुश लगाने का काम करती है और आप पैसे का सही उपयोग करना सीखते हैं। यदि आप हर बात को लेकर अति चाक-चौबंद रहते हैं तो दूसरे की बेफिक्री से थोड़ी राहत में रहना भी सीखते हैं। जिंदगी का मजा बुत के साथ जीवन जीने में नहीं है बल्कि विविधता में एकरूपता महसूस करने में है। हाँ, ऐसी कमजोरी जिससे आपका जीना दुश्वार हो रहा हो, दिन-रात तनाव रहता हो, शारीरिक व मानसिक हानि पहुँच रही हो तो बेशक उस रिश्ते से किनारा कर लें। कमजोरियों का उलाहना देने के बजाय उसे स्वीकार करते हुए, मुस्कुराते हुए रिश्ते को निभाना बहुत ही अच्छा लव-मंत्र है।

छह बलात्कारी शिक्षकों को उम्रकैद

पाटन में एक विशेष अदालत ने प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छह शिक्षकों को एक छात्रा के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पाटन के कॉलेज का यह मामला पिछले साल फरवरी में सामने आया था, जब 19 वर्षीय छात्रा ने अपने घरवालों को इस संबंध में जानकारी दी। दोषी शिक्षकों को चार-चार हजार रुपए का अर्थदंड भी किया गया है। अदालत ने पीड़ित छात्रा को 60 हजार रुपए मुआवजे के रूप में देने का भी निर्देश दिया है।

Thursday, March 5, 2009

कार लूट कर भाग रहे दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर

इंदिरापुरम (गाजियाबाद)। पुलिस ने बुधवार को तड़के क्वालिस लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि उनके दो साथी भाग निकले। पुलिस ने मारे गये बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी कार, दो तमंचे व सात सौ रुपये बरामद किये हैं। मौके से आठ खाली कारतूस भी मिले हैं। मुठभेड़ में एक दारोगा भी घायल हुए। मारे गये बदमाशों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एसएसपी ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम देने का एलान किया है।पुलिस के मुताबिक नयी दिल्ली की जाकिर नगर कालोनी निवासी नौशाद मंगलवार को देर रात सहारनपुर में अपनी बहन ताहिरा से मिलकर घर लौट रहा था। रात्रि करीब बारह बजे इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-दस में रेड लाइट पार करते ही उसकी क्वालिस कार के सामने एक युवक लहराता हुआ आया और गिर गया। नौशाद कार से उतरकर उसे देखने पहुंचे तभी तीन बदमाशों ने उनको तमंचे व चाकू लगा दिये। नौशाद ने चाकू हाथ में पकड़ने की कोशिश की, जिससे उसका एकहाथ जख्मी हो गया। चारों बदमाश नौशाद के मुंह में कपड़ा ठूंसकर गाड़ी में डालकर ले गये और हिंडन नदी के निकट उसे फेंककर भाग निकले। बाद में किसी तरह नौशाद ने हिंडन पुलिस चौकी जाकर लूट की सूचना दी।जानकारी पर पुलिस फोर्स ने नाकेबंदी करते हुए वाहनों की चेकिंग कराना शुरू किया। बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे एक क्वालिस कार तेज रफ्तार से आती दिखी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश पुलिस दल पर फायर कर एनएच-24 की ओर भाग निकले। पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा किया और छिजारसी मोड़ से कनावनी कच्चे मार्ग पर दोनों ओर से फायरिंग हुई जिसमें दो बदमाश मारे गये, जबकि उनके दो साथी फरार हो गये।

मुठभेड़ के बाद बवाल, चौकी फूंकी


इंदिरापुरम (गाजियाबाद), जागरण संवाद केंद्र : बुधवार को तड़के क्वालिस कार लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद भीड़ ने करीब डेढ घंटे तक जबरदस्त बवाल काटा। उत्तेजित लोगो ने नया बस अड्डा की पुलिस चौकी पर तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। जीटी रोड पर पुलिस की जीप समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। कंट्रोल रूम को तहस-नहस कर दिया। पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दरोगा ने भागकर किसी तरह जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी बल तैनात है।उपद्रव शाम को हुआ। सुबह मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों के शव शाम को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाए गए थे। वहां करीब दो सौ लोगों की भीड़ पहुंच गई व शव देखकर उत्तेजित हो गई। लोगों ने फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाकर पुलिस पर हमला कर दिया। पंचनामा भर रहा उपनिरीक्षक किसी तरह जान बचाकर भागा, मगर इंदिरापुरम थाने के दो कांस्टेबल सतीश त्यागी व विपिन भीड़ के हत्थे चढ़ गए। आक्रोशित लोगों ने इन्हें बुरी तरह पीटा। मौके से भागे दरोगा ने घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी।

उधर आक्रोशित भीड़ पैदल ही नया बस अडडा पहुंच गई। भीड़ ने नया बस अड्डा पुलिस चौकी पर तैनात स्टाफ पर पथराव कर दिया। यहां मौजूद स्टाफ अपनी जान बचाकर भागा। इसके बाद भीड़ ने चौकी में तोड़फोड़ की व आग लगा दी। वहां खड़ी चार मोटर साइकिलों व एक स्कूटर को भी आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने वाहनों पर पथराव किया। कई प्राईवेट बसों के शीशे तोड़ डाले। आक्रोशित लोगों का यह रेला बाद में मेरठ रोड तिराहा स्थित यातायात पार्क में बने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा। चौराहे पर डयूटी दे रहे यातायात पुलिस के कांस्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि करीब दो सौ लोगों की भीड़ ने एकाएक पथराव करते हुए धावा बोल दिया और मारपीट शुरू कर दी। वह किसी प्रकार अपनी जान बचाकर भागा। लोगों की भीड़ कंट्रोल रूम में घुस गई। यहां पूरे फर्नीचर, वायरलेस सेट, टेलीफोन व टीवी को तोड़ डाला। आंगन में खड़े दुपहिया वाहनों को आग लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की एक जीप को भी लोगों की आक्रोशित भीड़ ने आग लगा दी। पुलिस व पीएसी बल के पहुंचने पर भीड़ वहां से भाग चुकी थी। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस बवाल से आम लोगों में दहशत छा गया। देर शाम तक पुलिस मुख्य मार्गो व बाजारों में गश्त कर रही थी।दिन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिल कुमार ने पुलिस लाइन में संवाददाताओं को बताया था कि मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए हैं। इनके कब्जे सेलूटी गई कार, दो तमंचे व दोनों की जेब से सात सौ रुपये बरामद किए हैं। मौके से आठ खाली कारतूस भी मिले हैं। मुठभेड़ में वैशाली चौकी प्रभारी एच.एन.सिंह भी घायल हो गए। एसएसपी ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की थी।उन्होंने बताया था कि नई दिल्ली की जाकिर नगर कालोनी निवासी नौशाद मंगलवार को देर रात सहारनपुर में अपनी बहन ताहिरा से मिलकर घर लौट रहा था। रात्रि करीब बारह बजे इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-दस में रेड लाइट पार करते ही उसकी क्वालिस कार के सामने एक युवक आकर गिर गया, जब नौशाद ने कार से उतरकर उसे देखने का प्रयास किया तभी तीन बदमाशों ने उसको तमंचे व चाकू से काबू कर हिंडन नदी के निकट उसे फेंक दिया और कार लेकर फरार हो गए। बाद में किसी तरह नौशाद ने हिंडन पुलिस चौकी जाकर लूट की सूचना दी। इंदिरापुरम थाना प्रभारी जितेंद्र कालरा ने पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग शुरू कर दी, सुबह करीब साढ़े चार बजे छिजारसी मोड़ से कनावनी कच्चे मार्ग पर बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश मारे गए, जबकि उनके दो साथी फरार हो गए। एसपी सिटी अनंत देव के अनुसार मारे गए बदमाशों की पहचान फिरोज पुत्र अनीश व रईस पुत्र अजीज के रूप में हुई है। दोनों ही युवक मूल रूप से कोतवाली नगर क्षेत्र की चमन कालोनी के रहने वाले थे। अनंत देव का यह भी कहना है कि रईस पर चोरी व चोरी के माल बरामद होने का एक मामला सिहानी गेट थाने में दर्ज था।

Wednesday, March 4, 2009

हफ्ते में 3 बार सेक्स, खुशहाल जिंदगी का राज

हफ्ते में तीन बार सेक्स करें और अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाएं। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह बात एक नए रिसर्च से सामने आई है। इस रिसर्च में कहा गया है कि अगर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाना चाहते हैं , तो हफ्ते में तीन बार सेक्स करें और हर दिन 4 बार अपनी बीवी या पति को किस करें। हैपी मैरिज लाइफ के लिए अपनी पत्नी या पति को रोज एक बार आई लव यू कहना भी जरूरी है। इसके अलावा अगर प्रत्येक दिन अपने पार्टनर को कम से कम तीन बार गले लगाते हैं और महीने में दो बार उसके साथ रोमांटिक अंदाज में भोजन करते हैं , तो आपकी मैरिज लाइफ में सिर्फ और सिर्फ खुशी ही होगी दूर तक गम का नामोंनिशां तक नहीं होगा।
डॉ बी.पी.सिंह परयाग ओस्स्पिटेल नॉएडा


पुलिस के साए में निकली प्रिंसी की अंतिम यात्रा

गंजबासौदा.princhiकड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को इंजीनियरिंग की छात्रा प्रिंसी जैन की अंतिम यात्रा निकाली गई। शाम चार बजे पारासरी नदी स्थित श्मशान घाट पर गमगीन माहौल में भाई सौरभ ने प्रिंसी की चिता को मुखाग्नि दी। सोमवार को भोपाल के एमपी नगर मुख्य बाजार में एक युवक ने प्रिंसी जैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद प्रिंसी के परिजनों ने विरोध स्वरूप एक सराफा दुकान सहित आरोपी के घर पर तोड़-फोड़ की थी। तनाव की स्थिति बनने पर वहां पुलिस बल तैनात करना पड़ा था।प्रशासन को आशंका थी कि जब प्रिंसी का शव गंजबासौदा आएगा तो अप्रिय स्थिति बन सकती है। इसलिए जिले भर के थानों और भोपाल से बड़ी संख्या में पुलिस बल को बासौदा बुलवा लिया गया था।

अस्पताल के सामने हुई नारेबाजी:-जैसे ही प्रिंसी की अंतिम यात्रा सरकारी अस्पताल के सामने स्थित थाने के समीप पहुंची तो वहां शवयात्रा को रोक दिया गया। शवयात्रा में शामिल आक्रोशित लोग नारेबाजी करने लगे। यहां पर एसडीएम नरेंद्र त्रिवेदी व नगर निरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने समझाने का प्रयास किया। आक्रोशित लोगों ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसको संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए पूर्व नपाध्यक्ष कंछेदीलाल जैन के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की।

हर जगह पुलिस के जवान तैनात:-गांधी चौक से जैसे ही शव यात्रा उठी उसको पुलिस वाहन में बैठे सुरक्षा कर्मी कवर करते आगे बढ़े। शवयात्रा के साथ और पीछे भी पुलिस के वाहन चल रहे थे। अंतिम यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन को अप्रिय घटना की आशंका थी। इसी आशंका के कारण रास्ते भर सशस्त्र पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था।

श्मशान घाट पर हुआ विवाद:-श्मशान घाट पर उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब किराना व्यापार संघ के अध्यक्ष और व्यापार महासंघ के सचिव शांतिप्रकाश ओसवाल वहां पहुंच गए। आक्रोशित लोग उनसे विवाद करने लगे। स्थिति बिगड़ते देख लोगों ने हस्तक्षेप किया। बाद में श्री ओसवाल वक्त की नजाकत समझकर वहां से चले गए।

प्यार में पगलाए युवक ने छात्रा को गोली मारा

भोपाल.murderएमपी नगर जैसे व्यस्ततम इलाके में सोमवार शाम कोचिंग सेंटर के पास छात्रा की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। यह वह समय था जब इस क्षेत्र में दो दर्जन कोचिंग सेंटर्स में हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं, साथ ही कारोबार के लिए भी इसी समय बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। भीड़भाड़ भरे इस इलाके में खुलेआम हत्या कर आरोपी के फरार हो जाने से पुलिस की चौकसी पर भी सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं।

पीछा करता था सुलभ:-गंजबासौदा निवासी प्रिंसी जैन इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष में आईटी की छात्रा थी। कालेज में प्रवेश लेने के बाद से वह इसी हॉस्टल में रह रही थी। सुलभ उसे हाल ही में दो दिन से परेशान कर रहा था। उसका पीछा कर बात करने की कोशिश करता था। इसकी शिकायत प्रिंसी ने हॉस्टल संचालक प्रवीण सक्सेना से की थी। श्री सक्सेना ने उसकी शिकायत एमपी नगर पुलिस में करने की सलाह दी थी। इसके पहले वह एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को इस शिकायत भी कर चुकी थी। बावजूद इसके इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने प्रिंसी के बेग से एक पत्र बरामद किया है। हॉस्टल संचालक प्रवीण सक्सेना ने बताया कि प्रिंसी ने उन्हें बताया था कि सुलभ जैन नामक युवक उसे दो दिन से परेशान कर रहा था। श्री सक्सेना के कहने पर प्रिंसी ने एमपी नगर थाने में सुलभ के खिलाफ शिकायत करने के लिए आवेदन तैयार किया था। शाम को वह श्री सक्सेना के साथ एमपी नगर थाने शिकायत करने जाने वाली थी। इसके पहले वह कोचिंग सेंटर के लिए निकल गई और सुलभ ने पीछे से आकर पीठ में गोली मार दी। पीठ में लगी गोली हृदय में फंस गई।

डरी-सहमी हैं छात्राएं:-प्रिंसी के एमपी नगर जोन टू स्थित हॉस्टल में जब उसकी मौत की खबर पहुंची तो छात्राएं बदहवास सी हो गई। उन्हें प्रिंसी की मौत ने हिला कर रख दिया। डरी सहमी छात्राएं झुंड बनाकर बैठी आपस में चर्चा करती रहीं।

ट्रैफिक जाम से इलाज में देरी:-घटना के बाद जमीन पर अचेत तड़प रही प्रिंसी को नजदीक ही निजी अस्पताल ले जाने में 15 से 20 मिनट का समय लगा। प्रिंसी ने अस्पताल के गेट पर ही दम तोड़ दिया। महज 150 मीटर के फासले में लंबा समय लगने के लिए एमपी नगर की सड़कें और बिगड़ैल पार्किग व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। सड़क के किनारे बेतरतीब खड़ी रहने वाली गाड़ियों की वजह से शाम 5 से रात 8 बजे तक वाहन धीमी गति से रेंगते हैं।दो-दो कदम की दूरी पर वाहनों का जाम लग जाता है। जिस आटो से प्रिंसी को लाया गया था, वो भी कई बार जाम में फंसा रहा। जैसे-तैसे बाहर की सड़क से होकर आटो चालक अस्पताल पहुंचा। अस्पताल के सामने भी खड़ी बेतरतीब खड़ी गाड़ियों की वजह से स्ट्रैचर लगाने में भी परेशानी हुई।

लाल कपड़े में लाया था रिवाल्वर:-प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी सुलभ उर्फ बिटटू लाल रंग के कपड़े में रिवाल्वर छिपाकर लाया था। कोचिंग के नीचे खड़े होकर प्रिंसी ऊपर किसी अपने दोस्त से मोबाइल पर क्लास शुरू होने का समय पूछ रही थी। बात खत्म होने के बाद प्रिंसी मोबाइल देख रही थी कि अचानक पीछे से सुलभ ने उसे गोली मार दी।