दिल्ली के एक वकील ने अजमल आमिर ईमान कसाब के पक्ष में मुकदमा लड़ने का प्रस्ताव दिया है। कसाब मुंबई हमले में शामिल एकमात्र ऐसा आरोपी है, जिसे जिंदा गिरफ्तार किया गया है।आतंकी मामलों में छह आरोपियों का सफलतापूर्वक बचाव कर चुके वकील एम. शानवर खान मानते है कि किसी व्यक्ति के आतंकी होने न होने का फैसला करना अदालत का काम है। खान ने बताया कि मैं अपनी कानूनी व्यवस्था को मजबूत करने में विश्वास करता हूं, लिहाजा कसाब का मुकदमा लड़ने में कोई दिक्कत नहीं है। यह अदालत को तय करना है कि वह आतंकी है या नहीं। ऐसा होने तक उसे कानूनी मदद पाने का पूरा अधिकार है।पटियाला हाउस की अदालत में वकालत करने वाले 30 वर्षीय खान दिल्ली में 13 सितंबर को हुए बम विस्फोटों के आरोपियों की भी पैरवी कर रहे है। इन विस्फोटों में 26 लोग मारे गए थे।
Thursday, January 1, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment