भुवनेश्वर। अमेरिका के नेशनल एयरोनाटिक्स स्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन यानी नासा के स्पेस सेटलमेंट डिजाइन कांटेस्ट-2009में उड़ीसा की दो छात्राओं को सर्वोच्च सम्मान मिला है। ये छात्राएं स्थानीय सेंट जेवियर हाईस्कूल, केदारगौरी और बीजेबी जूनियर कालेज की हैं। 14 देशों के 875 छात्रों ने अंतरिक्ष विज्ञान संबंधी जागरूकता को लेकर 309 प्रकल्पों में उक्त प्रतियोगिता भाग लिया था। इसमें सर्वोच्च पुरस्कार स्वस्तिका भट्टाचार्य और पूजा भट्टाचार्य को मिला है।उक्त दोनों बहनों के प्रकल्प: ओरिशान डिजाइन इनस्पायर्ड सिस्टम एंड एयरो व्हेकिल्स को सर्वोच्च पुरस्कार मिला है। इनके साथ कनाडा के एरिक याम को संयुक्त रूप से यह सम्मान मिला है।दोनों छात्राओं द्वारा उड़ीसा के परशुरामेश्वर, मुक्तेश्वर और लिंगराज मंदिर के स्थापत्य की तर्ज पर एक वक्राकार विमान तैयार कर उसे अंतरिक्ष में भेजने का प्रकल्प तैयार किया गया था। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इनके गाइड डा. दीपक भट्टाचार्य ने कहा कि संपूर्ण मौलिक विचारधारा को लेकर इन छात्राओं ने चक्राकार मंदिर के ढांचे में राकेट बनाया है। इसका नाम गजराज रखा गया है। राकेट के ऊपरी हिस्से में अकबर तथा निचले हिस्से में महायान के अंतर्गत ईधन की व्यवस्था की गई है। गाइड ने कहा की गजराज एक वजनदार प्रक्षेपक होने के कारण अंतरिक्ष यान को चंद्रमा तक पहुंचाने में मददगार साबित होगा। इन छात्राओं के प्रकल्प को उच्च स्तरीय प्रकल्प बताया जा रहा है।
Tuesday, May 12, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment