Monday, March 16, 2009

वरुण गांधी पर भड़काऊ भाषण देने का मामला

पीलीभीत. चुनाव आयोग ने रविवार को भाजपा के युवा चेहरे वरुण गांधी को निर्वाचन क्षेत्र में भड़काऊ भाषण देने के मामले में नोटिस जारी किया। वरुण पीलीभीत से लोकसभा के लिए भाजपा के उम्मीदवार हैं। चुनाव आयोग ने उनसे तीन दिन में जवाब मांगा है।स्थानीय प्रशासन के सूत्रों के अनुसार वरुण गांधी ने शनिवार को यह भाषण दिया था तथा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है। उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस सांसद राजेश मिश्रा तथा राज्य में सत्तारूढ़ बसपा के बस्ती जिला अध्यक्ष कृपाशंकर को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी कर चुका है।

No comments: