डीसीईओ एनपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में किसी एक सड़क का चयन करके उसे योजना बनाकर सही किया जाए कि वह यातायात के सभी मानकों को पूरा करती हो। इसके बाद अन्य सड़कों की स्थिति को भी इसी तरह सुधारा जाएगा। इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए बनाई गई यातायात सलाहकार समिति को प्रभावशाली बनाने का निर्णय लिया गया। मुख्य बाजारों व मुख्य सड़कों पर नो पार्किंग के बोर्ड लगाने के साथ स्पीड लिमिट के भी बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया। सेक्टर-18 में लगने वाले सीसीटीवी कैमरे के साथ में साउंड सिस्टम लगाने को भी हरी झंडी दी गई। इस साउंड सिस्टम के जरिए कंट्रोल रूप में बैठा व्यक्ति अगर बाहर घूम रहे लोगों को कोई संदेश देना चाहता है तो वह आसानी से दे सकेगा। शहर की सड़कों पर बने कट बंद करने के लिए टेक्निकल फिजिबिलिटी का अध्ययन कर लिया जाए। ऐसी सभी जगह के कट बंद किए जाए, जो दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। मेट्रो स्टेशन के पास बनने वाली पार्किंग की व्यवस्था की जांच करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा प्राधिकरण की जितनी भी पार्किंग में ठेकेदार के कर्मचारी काम करते हैं, उन सभी का सत्यापन कराया जाएगा। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि विजयंत थापर पेट्रोल पंप के सामने डीएससी मार्ग पर बने यू-टर्न को सही करने के लिए दोबारा प्लान बनाया जाए। वहीं सेक्टर-61 में ट्रेफिक पार्क विकसित करने के लिए दस एकड़ जमीन को प्रस्तावित किया गया है। विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि ट्रेफिक पार्क यहीं बनेगा या किसी अन्य स्थान पर। बैठक में प्राधिकरण, पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।
Wednesday, December 3, 2008
यातायात व्यवस्था में सुधार की योजना
शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस, प्राधिकरण व प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक में योजना तैयार कर ली है। योजना के तहत लिए गए निर्णयों को जल्द लागू किया जाएगा। इसमें यातायात सलाहकार समिति को प्रभावशाली बनाने के साथ मुख्य सड़कों पर नो पार्किंग व स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाने के साथ सेक्टर-18 में लगने वाले सीसीटीवी कैमरे और साउंड सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment