महोबा। उत्तरप्रदेश के महोबा जिले में “गुण्डा टैक्स” की वसूली को लेकर बदमाशों ने कानून-व्यवस्था को कड़ी चुनौती देते हुए, कल रात लिधौरा गांव में जमकर आतंक मचाया। उन्होंने करीब दो घंटे तक गांव में घूम-घूमकर गोलियां चलाई और ग्रामीणों को आतंकित किया। अपराधियों ने कुछ को जान से मार डालने की धमकी भी दी।
नगराघाट चौकी के अन्तर्गत आने वाले लिधौरा गांव में एक बदमाश के नेतृत्व में करीब छह लोगों ने धावा बोला।
इन बदमाशों ने फिर गांव के एक व्यक्ति रामकृपाल के घर के दरवाजे पहुंचकर गाली गलौज शुरु कर दी और गोलियां चलाई। इसके बाद उन्होंने अन्य घरों के बाहर भी गोलियां चलाई।रामकृपाल द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी में बताया गया कि दबंग बदमाश उससे 50 हजार रुपए मांग रहे हैं। बदमाशों का सरगना बलवान नामक व्यक्ति है और यह ‘हिस्ट्रीशीटर’ अपराधी है जिसके विरुद्ध करीब 40 मुकदमें पुलिस में दर्ज हैं। दो माह पहले ही वह जेल से छूटकर आया था।घटना की सूचना पाकर पुलिस ने आज सुबह अपराधियों पर काबू पाने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस से लोहा लिया। पुलिस की गोलीबारी के जवाब में अपराधियों ने जमकर गोलियां चलाई। सुबह आधा घंटे के इस संघर्ष के बाद पुलिस अपराधियों को खदेड़ने में कामयाब रही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment