Saturday, October 11, 2008

फिलहाल ठीक हैं बिग बी, 2 दिन अस्पताल में रहेंगे

मुंबईः पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन की हालत फिलहाल स्थिर है। उन्हें 48 घंटे तक डॉक्ट
रों की निगरानी में रखा जाएगा। अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि दवाइयों से अमिताभ को दर्द में राहत मिली है, लेकिन उनकी रिपोर्ट रविवार सुबह तक ही आ पाएगी। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को शनिवार को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह आज ही 66 साल के हुए हैं। उन्हें इनसिशनल हर्निया होने का संदेह है।
भूरे रंग की ऊनी टोपी पहने बच्चन को पहले जांच के लिए जूहू में उनके घर के पास नानावटी अस्पताल ले जाया गया और बाद में बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चन को आंत की समस्या होने का संदेह है। इस बीमारी से वह 1982 में फिल्म ' कुली ' के सेट पर हुई दुर्घटना के बाद से पीड़ित रहे हैं। हालांकि उनके परिवार और डॉक्टरों ने इस बारे में तत्काल कोई पुष्टि नहीं की है। बच्चन के सचिव सुनील दोषी ने कहा कि शुक्रवार रात अमिताभ ने पेट में दर्द की शिकायत की थी। इस समय उनका इलाज चल रहा है, अभी तक हमें जांच के नतीजे नहीं मिले हैं।

No comments: