Friday, October 17, 2008

पाक की एकता को खतरा-रहमान

पाकिस्तान की सूचना मंत्री शेरी रहमान ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अलकायदा तालिबान और स्थानीय जिहादी तत्व देश पर नियंत्रण स्थापित करना चाहते हैं, जिससे राष्ट्र की एकता के लिए 'गंभीर आंतरिक खतरा' पैदा हो गया है।
सूत्रों के हवाले से मीडिया की खबरों के अनुसार रहमान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में चरमपंथी संगठनों, तालिबान और जिहादी तत्वों का अफगान तालिबान और जम्मू-कश्मीर के गुटों के साथ संपर्क है।रहमान ने यह टिप्पणी संसद के संयुक्त सत्र में की जिसे मंगलवार को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया। विपक्षी सांसद पाकिस्तान में अचानक आतंकवादी हमलों में तेजी के कारणों पर सरकार से जवाब की माँग कर रहे थे।इसके पहले कल का सत्र टाल दिया गया था, क्योंकि जैकोबाबाद से नेशनल असेंबली के सदस्य नसरुल्ला खान बिजरानी की मृत्यु हो गई थी।अपनी टिप्पणी के बाद रहमान ने विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दिया और अध्यक्ष फहमीदा मिर्जा ने फैसला दिया कि 'इन कैमरा' सत्र में सिर्फ ब्रीफिंग होनी है और एजेंडा में चर्चा तथा प्रश्नोत्तर शामिल नहीं है। इसके बाद अध्यक्ष ने सत्र स्थगित कर दिया। बुधवार को सरकार की आतंक विरोधी नीति पर चर्चा होने की संभावना है।

No comments: