Monday, October 13, 2008

सिग्नल मिले बिना दौड़ी मालगाड़ी

रेल प्रशासन में सोमवार को सुबह आठ बजे उस समय खलबली मच गई, जब सूचना मिली कि स्टेशन के पास एक मालगाड़ी सिग्नल मिले बिना गार्ड और ड्राइवर की लापरवाही के कारण आगे लाइन में एक-दूसरी लाइन को जोड़ने वाली कैंची में जा फंसी और पलटने से बाल-बाल बची।मौके पर रेलवे के कई अफसर दौड़ गए और सीमा सिनेमाघर के पास रेलवे क्रासिंग को करीब दो घंटे बंद रखा गया। फाटक बंद कराए जाने की पुष्टि खुद गेटमैन ने की है। मालगाड़ी सीडी साइडिंग पर खड़ी हो गई, तब अफसरों ने राहत की सांस ली।इसके बाद जिस प्वाइंट से सिग्नल बनता है उसे दुरुस्त कराने में टीम जुट गई। प्रयास किए गए कि किसी भी तरह यह मामला टूंडला कंट्रोल के संज्ञान में न जाए, लेकिन कुछ देर में जब मीडियाकर्मी पहुंच गए तो फिर स्थानीय अधिकारियों को पूरा मामला टूंडला कंट्रोल रूम के संज्ञान में लाना मजबूरी बन गई। इस मामले की विभागीय स्तर से जांच शुरू हो गई है। जांच में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई तय है।

No comments: