Tuesday, November 4, 2008

शिमला में बस खड्‍ड में गिरी, 45 मरे

शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी के नजदीक मंगलवार को एक निजी बस के 200 मीटर गहरे खड्ड में गिर जाने से 45 यात्रियों की मौत हो गई और पाँच अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि 44 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने शिमला स्थित इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मरने वालों में बहुत सी महिलाएँ भी शामिल हैं, लेकिन वह तत्काल महिलाओं और बच्चों की संख्या नहीं बता पाए। पाँच घायल लोग इंदिरा गाँधी मेडिकल कालेज में भर्ती हैं। शर्मा ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 11 बजे उस समय हुआ जब बस रामपुर उपमंडल के कोठी घाट से शिमला जा रही थी।रामपुर शिमला रोड पर कुफरी से लगभग पाँच किलोमीटर दूर लांबी धर के नजदीक यह बस खड्ड में जा गिरी। हादसे में बस पूरी तरह नष्ट हो गई है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त शिमला के उपायुक्त जेएस राणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहिन्दरसिंह घटनाथल पर राहत एवं बचाव कार्यों के निरीक्षण के लिए पहुँच गए।

No comments: