कश्मीर घाटी में माध्यमिक कक्षाओं तक कश्मीरी भाषा की पढ़ाई अनिवार्य कर दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने घाटी के सभी स्कूलों में माध्यमिक कक्षाओं तक कश्मीरी भाषा को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल करने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग ने घाटी में सोमवार से शुरू हो रही परीक्षा में आठवीं कक्षा के सभी बच्चों के लिए कश्मीरी विषय की परीक्षा अनिवार्य कर दिया है। हालाँकि सूत्रों ने बताया कि कश्मीरी भाषा में हासिल अंक छात्रों द्वारा कुल प्राप्त अंकों में नहीं जोड़े जाएँगे और इस अंक से छात्रों के मेरिट पर कोई असर नहीं पडे़गा लेकिन अगले सत्र से आठवीं कक्षा में कश्मीरी विषय में प्राप्त अंक कुल प्राप्तांक में जोड़े जाएँगे। इस बीच अभिभावकों और छात्रों ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि किसी और स्कूल खासकर निजी क्षेत्र के स्कूलों में कश्मीरी पढ़ाने की कोई व्यवस्था नहीं है।
Thursday, November 6, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment