Wednesday, November 12, 2008

समझौता एक्स. विस्फोट, पुरोहित से होगी पूछताछ

एटीएस लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित से 2007 में समझौता एक्सप्रेस में हुए बम धमाके के बारे में पूछताछ करने वाली है। एटीएस सूत्रों ने बताया समझौता एक्सप्रेस बम धमाके में भी पुरोहित का हाथ होने की आशंका है। इसके साथ ही और भी कुछ बम विस्फोटों के बारे में पुरोहित के साथ ही अन्य लोगों की भी जाँच की जा सकती है। भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुई समझौता एक्सप्रेस में 17 फरवरी 2007 को हरियाणा के पानीपत में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 68 लोग मारे गए थे। बम विस्फोट के बाद जाँच में लश्कर-ए-तोएबा का नाम सामने आया था। एटीएस अब इस बम विस्फोट की नए सिरे से जाँच करना चाहती है। उसे शक है कि इस विस्फोट में भी पुरोहित का हाथ हो सकता है।

No comments: