Thursday, November 27, 2008

सुरक्षित निकली नन्हीं जान

देश की औद्योगिक राजधानी मुंबमें बुधवार की रात से जारी आतंकी हरकत गुरुवार की शाम तक जारी है। ये आतंकवादी ताज, ओबेराय होटल और नरिमन हाऊस (कोलाबा) में लोगों को बंधक बनाए हुए हैं। आज आतंकियों के कब्जे से नरीमन हाऊस से एक नन्हीं-सी जान को मुक्ति मिली।गुरुवार को नरीमन हाऊस से 2 साल की बच्ची और उसकी आया ने खुली हवा में राहसाँस ली। फिलहायह पता नहीं चला है कि मुक्त हुई बच्ची और उसकी आया को आतंकवादी ने छोड़ा है या फिर सुरक्षा दस्तों ने उस आतंकी को मार गिराया, जिसने इन्हें बंधक बनाया था। वैसे नरीमन हाऊस में एक आतंकी को मार गिराने की खबर आ रही है। उधर 'यरुशलम पोस्ट' के हवाले से बताया गया है कि नरीमन हाऊस में बंधक बनाए गए लोगों में चबद लुबाविच के निदेशक गेब्रियल होल्ट्‍सबर्ग तथा उनकी पत्नी रेवेका भी हैं। आज मुक्त हुई बच्ची उन्हीं की है। बच्ची के माता-पिता अचेतावस्था में हैं।
कई विदेशी बॉम्बे अस्पताल में : बताया जा रहा है कि प्रभावित लोगों में स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, जापान तथा जॉर्डन के नागरिकों को भी घायल अवस्था में बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बॉम्बे अस्पताल कर्मचारी यूनियन के संजय सावंत ने बताया कि बुधवार को आतंकवादी हमले के बाद अस्पताल में 20 विदेशी और 40 भारतीय नागरिक अपना इलाज करवा रहे हैं। सावंनहीबताया ‍ि घायलोमेकितनलोगंभीअवस्थमेहैं

No comments: