Sunday, September 7, 2008

सांसद योगी आदित्यनाथ के काफिले पर हमला, 1 मरा, 3 घायल

सांसद योगी आदित्यनाथ
आजमगढ़,। उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले में रविवार को गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के सांसद एवं हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ के काफिले पर भीड़ ने पथराव किया और गोलियां चलाई। इसके बाद आदित्यनाथ समर्थकों की ओर से भी जवाबी हमला हुआ जिसमें एक व्यक्ति मारा गया और तीन घायल हो गए। आजमगढ़ के कोतवाली प्रभारी एस.के. सिंह ने आईएएनएस को बताया कि योगी आदित्यनाथ डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में आयोजित आतंकवाद विरोधी परिचर्चा में भाग लेने आए थे। दोपहर करीब 1.30 बजे जैसे ही उनका काफिला जिले के तकिया इलाके से गुजरा तो कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान काफिले की 16 गाड़ियाें की शीशे टूट गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय गर्ग ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों के बीच हुई झड़प में एक स्थानीय व्यक्ति मुन्नर अहमद की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने बताया है कि तकिया में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

No comments: