Friday, September 5, 2008

पति की सुपारी देने वाली को जेल

पति की सुपारी देने वाली महिला
कोर्ट ने आरोपी की मां व भाई को भी जेल भेजा
गुडग़ांव,। अपने पति की सुपारी देने वाली महिला को उसके भाई व मां सहित कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। तीनों आरोपियों को पालम विहार पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली के आर्दश नगर निवासी कृष्णा देवी ने अपनी बेटी शिल्पी की शादी गुड़गांव के सेक्टर 23 में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल राजीव कुमार गोयल के बेटे कपिल गोयल के साथ की थी। यह शादी इसी साल 27 अप्रैल को हुई थी। पुलिस का कहना है कि कपिल मानसिक रूप से सही नहीं है। उसका इलाज भी चल रहा है। इसी के चलते उसे डाक्टर के पास ले जाना पड़ता था। शिल्पी को इसके बारे में शादी से पहले ही बता दिया गया था। इसके बाद ही उसकी शादी हुई थी।
लेकिन शादी के एक माह बाद ही वह कपिल से अलग रहने लगी। अपने पति के करोड़ों की जायदाद पर नजर गड़ाए बैठी शिल्पी ने अपने पति व उसके माता-पिता को ठिकाने लगाने का प्लान तैयार कर लिया। इस प्लान में अपने ससुर के ड्राइवर अशोक को भी 40 लाख रुपए देकर शामिल कर लिया। प्लान के मुताबिक अशोक को पहले शिल्पी के ससुर व सास को एक्सीडेंट करके मारना था। लेकिन अगस्त महीने में ड्राइवर का अपने मालिक के प्रति प्रेम जाग उठा और उसने बहू द्वारा रची गई साजिश को अपने मालिक के सामने बता दिया। इसके बाद शिल्पी के खिलाफ सबूत एकत्र किए गए। उनकी कार में कैमरे लगा दिए गए। सभी सबूत एकत्र हो जाने के बाद पुलिस के सामने पेश किए गए। पालम विहार पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी शिल्पी, उसकी मां कृष्णा व भाई सचिन को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments: