महंगाई पर लगाम लगाने के सरकारी प्रयास रंग लाते नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि लगातार दूसरे सप्ताह महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई। |
23 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान महंगाई दर गिरकर 12.34 प्रतिशत रह गई, जो इससे पूर्व सप्ताह में 12.40 प्रतिशत थी। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान कई खाद्य उत्पादों की कीमतों में गिरावट आई है। सरकार ने कहा है कि उसके द्वारा उठाए गए कदमों ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। समीक्षाधीन अवधि में महंगाई दर में आई गिरावट फल, सब्जी, दालों और समुद्री मछली की कीमत में कमी के कारण दर्ज की गई है। हालांकि आयातित खाद्य तेल की कीमतों में इस दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं धातु, परिवहन उपकरण और कुछ तैयार उत्पादों के दामों में भी इजाफा हुआ है।आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार आपूर्ति पक्ष के दबावों को कम करने की कोशिश कर रही है। पिछले दिनों कुछ कदम उठाए गए, जिसका असर दिखने लगा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का असर आने वाले सप्ताहों और महीनों में देखने को मिलेगा और महंगाई को काबू में कर लिया जाएगा।इससे पहले मूल्य संबंधी कैबिनेट कमेटी ने कीमतों की स्थिति का जायजा लिया। सूत्रों ने बताया कि कमेटी को सूचित किया गया कि कुछ राज्यों में बाढ़ के बावजूद खाद्य वस्तुओं की कीमत में गिरावट का रुख नजर आ रहा है, जोकि शुभ संकेत हैं। लगातार दूसरे हफ्ते कम हुई महंगाई दर दाल, सब्जी और फल, समुद्री मछली की कीमतों में गिरावट आयातित खाद्य तेल और धातु और परिवहन उपकरणों के दाम में तेजी बरकरार |
Thursday, September 4, 2008
उल्टे पांव चली महंगाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
चलो , कुछ तो राहत मिलेगी।
Post a Comment