भारतीय तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह का मानना है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद की गति में विविधता लाना अहम होगा जिनमें ओवर के बीच में धीमी गेंद करना भी शामिल है जो रिकी पोंटिंग और उनके साथियों के लिए घातक साबित हो सकती है।आस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए अगले माह भारत आएगी। आरपी सिंह ने कहा, 'आस्ट्रेलिया अगर विदेश में भी खेल रहा हो तो उसे हराना आसान नहीं होता और अगर किसी गेंदबाज को उनके खिलाफ सफलता हासिल करनी है तो इसके लिए उसे कुछ अलग से करना होगा।' उत्तर प्रदेश के इस गेंदबाज ने कहा, 'आस्ट्रेलिया सीरीज की तैयारी के रूप में मैं सिर्फ बेसिक्स पर ध्यान दे रहा हूं लेकिन मैं कुछ नई गेंदों पर भी काम कर रहा हूं और मैंने धीमी गेंद करना शुरू किया है। इसके अलावा मैं बाउंसर पर भी काम कर रहा हूं।'भारत को आस्ट्रेलिया को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और उम्मीद है कि मेहमान टीम को स्पिनरों के अनुकूल पिच पर खेलना पड़ा। आरपी हालांकि मानते है कि टीम जीवंत पिचों पर भी खेल सकती है जिनसे स्पिनरों को भी कुछ मदद मिलेगी। आरपी ने कहा, 'मैं जीवंत पिचों पर खेलना पसंद करूंगा जो सबके लिए उचित होगा और इससे बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मुकाबला होगा।' आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत के पास तेज गेंदबाजी विभाग में कई विकल्प है और टीम में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा होना अच्छा है। उन्होंने कहा, 'यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी है। निजी तौर पर भी आपको काफी चीजें सीखनी होती है। यहां तक कि सीनियर गेंदबाज भी युवाओं से सीख सकते है विशेषकर मानसिक स्थिति को लेकर।'टीम इंडिया में खिलाड़ियों की बढ़ती समस्याओं के बारे में आरपी ने जोर देकर कहा, 'चोट की संभावना को कम करने के लिए फिटनेस पर ध्यान देना जरूरी है। चोट हमारे जीवन का हिस्सा है और हम इससे भाग नहीं सकते लेकिन अगर हम फिटनेस कर कड़ी मेहनत करें और ट्रेनर की सलाह के मुताबिक काम करें तो हम इसकी संभावना कम कर सकते है।' आरपी ने भी टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान के लिए धोनी के नाम की पैरवी की। उन्होंने कहा, 'अनिल कुंबले अच्छे कप्तान है। उनके पास वह सब कुछ है जिसकी जरूरत है लेकिन अगर कोई अगला टेस्ट कप्तान बनता है तो वह धोनी होगा।'धोनी की तारीफ करते हुए आरपी ने कहा, 'धोनी सोच समझकर फैसला करने वाला व्यक्ति है और वह पहले ही एक दिवसीय और ट्वंटी 20 में सफलता के साथ कप्तानी कर रहा है।'
Wednesday, September 10, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
बहुत अच्छा लिखा है .....जानकारी भी है ...
thanks......
Post a Comment