Sunday, September 14, 2008

'सरकार बनी तो 100 दिन में पोटा लाएंगे'

दिल्ली में सीरियल विस्फोटों ने बीजेपी को नया हथियार दे दिया है। पार्टी ने इसकी पृष्ठभूमि में यहां अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि हम सत्ता में आने के 100 दिनों के अंदर आतंकवाद विरोधी कानून पोटा वापस लाएंगे और अन्य कठोर कानूनों को लागू करेंगे। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि अगर जनता हमें केंद्र में अगली सरकार बनाने के लिए बहुमत दे तो हम सौ दिनों में पोटा वापस लाएंगे।
समापन भाषण में आडवाणी ने कहा कि हम आतंकवाद को समाप्त करने के लिए राज्य विशेषीकृत आतंकवाद निरोधक कानूनों को राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी देने की भी सिफारिश करेंगे और अन्य कड़े कदम उठाएंगे। आगामी आम चुनावों के साथ-साथ छह राज्यों के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक चुनावी रणनीति पर केंद्रित रही। कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को आजादी के बाद की 'सबसे भ्रष्ट सरकार' करार देते हुए आडवाणी ने कहा कि रीढ़विहीन यूपीए देश के लिए अभिशाप बन गया है, उसे तत्काल त्यागपत्र देना चाहिए। उन्होंने पार्टी का आह्वान किया कि पार्टी को पूर्ण विजय के विश्वास के साथ विचारों और कार्य में एकजुटता के साथ आगे आना चाहिए। उन्होंने बीजेपी से एनडीए को मजबूत बनाने और आगामी दिनों में इसका विस्तार करने को भी कहा।

No comments: