Wednesday, September 17, 2008

तौकीर की मां ने कहा बेटा दोषी हो तो फांसी दो

दिल्ली एवं अहमदाबाद धमाकाें के मुख्य अभियुक्त अब्दुस सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर की मां ने कहा है कि अगर उनका बेटा दोषी पाया जाता है तो उसे फांसी दे दी जानी चाहिए। हालांकि उन्हाेंने विश्वास जताया कि उनका बेटा ऐसी हरकत नहीं कर सकता। साथ ही उन्हाेंने तौकीर से कहा कि चाहे दोषी है अथवा नहीं, वह आत्मसमर्पण कर दे।
अहमदाबाद धमाकाें में तौकीर का नाम आने के बाद बुधवार को मीडिया के सामने आई जुबैदा कुरैशी ने कहा कि अगर मेरे बेटे को अदालत दोषी पाती है तो हम उसे सजा दिए जाने से नहीं रोकेंगे। उसे हमारी आंखाें के सामने फांसी दी जा सकती है। दक्षिण मुंबई में संवाददाता सम्मेलन में जुबैदा ने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है। उन्हाेंने कहा कि जिस तरह से उसकी परवरिश की गई है उसको देखते हुए वह ऐसे काम कभी नहीं कर सकता। उन्हाेंने कहा कि हम अच्छे परिवार से हैं और हमारी अच्छी परंपरा है। जुबैदा ने कहा कि हमारे बच्चों का अच्छी तरह पालन-पोषण किया गया है और समुदाय के सदस्याें के साथ शांतिपूर्वक रह रहे हैं। जुबैदा ने बताया कि उनका बेटा अपनी पत्नी के साथ उपनगरीय मीरा रोड इलाके में 2001 से अलग रह रहा है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वह किन गतिविधियाें में शामिल है। उन्हाेंने कहा कि हम अपने परिवार के लिए उसके कारण और मुसीबत नहीं चाहते। परिवार के वकील मुबिन सोलकर ने बताया कि अपने खिलाफ कार्रवाई के डर से परिवार का कोई अन्य सदस्य संवाददाता सम्मेलन में मौजूद नहीं था। गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद सिलसिलेवार धमाकाें में तौकीर को मुख्य सरगनाओं में से एक बताया है। उस पर आरोप है कि उसने मुंबई से इंडियन मुजाहिदीन के नाम से धमकी भरा ई-मेल भेजा। ऐसा समझा जाता है कि दिल्ली धमाकाें से पहले भी तौकीर ने धमकी भरा ई मेल भेज

No comments: