Wednesday, September 3, 2008

यूसुफ़ गिलानी के काफ़िले पर हमला

पाकिस्तान में अधिकारियों के मुताबिक़ प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी के काफ़िले पर हमला हुआ है और उनकी गाड़ी पर दो गोलियाँ लगी हैं.:अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि एक अज्ञात हमलावर ने उनकी कार पर दो गोलियाँ दागीं.पाकिस्तानी टेलीविज़न के मुताबिक गिलानी की कार बूलेट प्रूफ़ थी इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ.


मैं इस ख़बर की पुष्टि कर सकता हूँ कि चकलाला हवाई हड्डे से जब प्रधानमंत्री अपने काफ़िले के साथ वापस आ रहे थे तब उन पर हमला किया गया
ज़ाहिद बशीर, गिलानी के प्रेस सचिव

अभी ये स्पष्ट नहीं है कि प्रधानमंत्री कार में थे या नहीं, इस बारे में दो परस्पर विरोधी बातें सामने आ रही हैं, प्रधानमंत्री के प्रवक्ता का कहना है कि वे गाड़ी में थे जबकि गृह मंत्रालय का कहना है कि गाड़ी उन्हें लाने के लिए जा रही थी.प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव ज़ाहिद बशीर ने बीबीसी को बताया, "मैं इस ख़बर की पुष्टि कर सकता हूँ कि चकलाला हवाई अड्डे से जब प्रधानमंत्री अपने काफ़िले के साथ वापस आ रहे थे तब उन पर हमला किया गया."टेलीविज़न पर दिखाई जा रही तस्वीरों के मुताबिक गोलियाँ ड्राइवर की सीट के सामने कार की खिड़की पर लगी.अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री के काफ़िले में एक अन्य कार पर भी फ़ायरिंग की गई.इस हमले में किसी के भी हताहत होने की ख़बर नहीं है.

सुरक्षा में चूक:बीबीसी के इस्लामाबाद संवाददाता सैयद शोएब हसन का कहना है यह हमला सुरक्षा में भारी कमी को दर्शाता है.ज़ाहिद बशीर के मुताबिक़, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार आसिफ़ अली ज़रदारी की एक सभा में हिस्सा लेने के लिए गिलानी लाहौर गए थे जहाँ से वे वापस लौट रहे थे.शनिवार को पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है.

No comments: