नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा है कि अगर सर्वोच्च राष्ट्रीय हितों के लिए आवश्यक हो तो भारत परमाणु परीक्षण कर सकता है। ऐसा करने में कोई भी समझौता बाधा नहीं बन सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया की कोई ताकत भारत को परमाणु करने से नहीं रोक सकती।कलाम रविवार को एक समाचार चैनल के साथ बातचीत कर रहे थे।उन्होंने कहा कि एनएसजी से मिली मंजूरी भारत की सफलता के लिहाज सेमील का पत्थर है। हमें इस प्रफुल्लित होना चाहिए और इस पर जश्न मनाना चाहिए।राजग सरकार द्वारा परमाणु परीक्षणों पर स्वैच्छिक रोक लगाए जाने की घोषणा को वर्तमान संप्रग सरकार द्वारा दोहराए जाने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब भी उन्होंने दिया। भारत के मिसाइल कार्यक्रम के जनक कहे जाने वाले कलाम ने कहा कि इसका मतलब यह है कि आपने कुछ खास तरह के परमाणु हथियार बना लिए हैं। इस विश्वास के साथ आप कह सकते हैं कि मैं अब और परीक्षण नहीं करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत अमेरिका परमाणु करार में कहीं भी परमाणु परीक्षण का उल्लेख नहीं है।
Sunday, September 7, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment