पुलिस का कहना है कि इस संघर्ष में दो सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं |
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाक़े में सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच जारी गोलीबारी में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है.जम्मू के पुंछ ज़िले के बॉर्डर इलाक़े में हुए संघर्ष में मारे गए सुरक्षाकर्मियों में दो सेना के जवान और दो पुलिसकर्मी हैं.पुलिस का कहना है कि पुंछ ज़िले के तारावाली इलाक़े में सशस्त्र चरमपंथियों के मौजूद होने की उन्हें पहले से ख़बर थी.
जब सुरक्षाकर्मी चरमपंथियों के गुप्त ठिकाने पर नज़र टिकाए हुए थे तब वे चरमपंथियों की तरफ़ से की जाने वाली भीषण गोलीबारी के चपेट में आ गए |
सोमवार की सुबह पुलिस और सेना के जवानों ने संयुक्त रुप से चरमपंथियों के संदिग्ध ठिकानों की घेराबंदी कर दी थी.पुलिस का कहना है, "जब सुरक्षाकर्मी चरमपंथियों के गुप्त ठिकानों पर नज़र टिकाए हुए थे तब वे चरमपंथियों की तरफ़ से की जाने वाली भीषण गोलीबारी के चपेट में आ गए."पुलिस का कहना है कि इस संघर्ष में दो सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं.इस संघर्ष में किसी चरमपंथी के हताहत होने की ख़बर नहीं है
No comments:
Post a Comment