Saturday, September 6, 2008

जामनगर में मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-29 सोमवार को एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान गुजरात में जामनगर से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि पायलट ने कूद कर जान बचा ली। इस वर्ष वायु सेना का यह छठा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।वायु सेना के प्रवक्ता विंग कमांडर महेश उपासने ने नई दिल्ली में बताया कि विमान ने 11 बजकर 53 मिनट पर जामनगर से उड़ान भरी थी। यह उड़ान प्रशिक्षण के लिए थी। विमान फ्लाइट लेफ्टिनेंट धीर उड़ा रहे थे। वह विमान पर नियंत्रण नहीं रख सके और जामनगर एयरबेस से 50 किलोमीटर दूर पश्चिम में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। धीर ने तत्परता बरतते हुए विमान से कूद कर जान बचा ली। यह मिग-29 एक अन्य मिग-29 के साथ दाव पेंच लड़ा रहा था।प्रवक्ता ने बताया कि विमान परती जमीन पर गिरा। इसलिए जमीन पर जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।इस साल एक मिग-27, दो मिग-21, एक हाक एडवांस्ड जेट ट्रेनर और एक किरण ट्रेनर दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। इन हादसों में एक पायलट की जान भी गई है।वायुसेना विमानों के साथ इस साल हुए हादसे जनवरी : उत्तर बंगाल में हाशीमारा के पास मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त फरवरी : गुजरात में भुज के पास मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त अप्रैल : कर्नाटक के बिदर में हाक ट्रेनर दुर्घटनाग्रस्त मई : किरण ट्रेनर हैदराबाद के पास डिंडिगुल में दुर्घटनाग्रस्त। इस हादसे में एक महिला पायलट की मौत हो गई।मई में ही बागडोगरा में एक और मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

No comments: