Tuesday, September 2, 2008

अपहृत चीनी अभियंता तालिबान के कब्जे में

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी तालिबान ने दावा किया है कि चीन के दोनों टेलिकाम अभियंता उसके कब्जे में हैं। हालांकि उसने इस संबंध में कोई मांग नहीं रखी है। दो अभियंताओं का चार दिन पहले पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत के दीर से अपहरण कर लिया गया था।तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता मुस्लिम खान ने कहा है कि उनके सशस्त्र बलों ने दो चीनियों को उनके बाडीगार्ड और चालक के साथ पकड़ लिया है। उनकी रिहाई के लिए कोई मांग किए बगैर खान ने कहा कि तालिबान की शूरा अथवा परिषद अभियंताओं के भाग्य का फैसला करेगी।पुलिस ने बताया जेडटीई कारपोरेशन के दो अभियंताओं व दो स्थानीय कर्मचारियों का तालिबान विद्रोहियों ने बीते शुक्रवार को दीर जिले से अपहरण कर लिया था। सभी कर्मचारी वहां मोबाइल फोन टावर ठीक करने गए थे। जेडटीई कारपोरेशन चीन की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है।

No comments: