Tuesday, September 23, 2008

देश में सभी चुनाव एक ही दिन हों: कलाम


देश में हर समय कहीं न कहीं किसी न किसी संवैधानिक संस्था के लिए हो रहे चुनावों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा है कि संसदीय, विधानसभा और पंचायत चुनाव एक ही दिन कराए जाने चाहिए।निजी टेलीविजन चैनल ‘आईबीएन-7 डायमंड स्टेट्स एवॉर्ड्स’ समारोह में कल रात यहां डॉ. कलाम ने कहा, “एक ही दिन में पूरे देश में सभी चुनाव कराना अव्यवहारिक सपना है, लेकिन इस सपने को पूरा किया जा सकता है यदि राजनेताओं के पास समय हो तो। यदि देश पूरे वर्ष चुनावों में व्यस्त रहेगा तो हम यह कैसे सुनिश्चित करेंगे कि इससे देश का विकास अवरूद्ध नहीं होगा”।केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा कि डॉ. कलाम का विचार वांछनीय है, लेकिन संसदीय बाध्यताओं के सामने यह अव्यवहारिक दिख रहा है। हालांकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पीके. धुमल ने डॉ. कलाम के विचारों से सहमति जताई, जबकि इस संबंध में पूछे जाने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा, “मैं अभी अपने चुनावों के लिए तैयार हूं”।‘आतंकवाद के खिलाफ कलाम नेतृत्व करें’ डॉ. कलाम ने यह भी कहा कि राजनेताओं को विकास के विषयों पर काम करना चाहिए। राजनेता देश के विकास में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। भविष्य के मतदाताओं को केवल वैसे लोगों के पक्ष में मतदान करना चाहिए, जो विकास की राजनीति करते हो।उन्होंने कहा कि विकसित राज्य ही विकसित भारत की नींव है। कई राज्यों ने विकास के अच्छे कार्यक्रम बनाए हैं, लेकिन उनमें से अधिकांश बड़े कार्यक्रम लक्ष्यों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि कई राज्यों में विभिन्न क्षेत्रों में दीर्धकालिक विकास और वृद्धि को हासिल किया जा सकता है। डॉ. कलाम ने सुझाव दिया कि मिजोरम में बागवानी, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बागवानी एवं पुष्प कृषि, बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय का गठन, मध्यप्रदेश में विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) का निर्माण और कर्नाटक में खाद्य प्रसंस्करण को एकीकृत तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा, तो इससे संबंधित राज्यों में मानव विकास सूचकांक में सुधार होगा।आईआईएम (ए) में पढ़ाएंगे डॉ. कलाम समारोह में केरल और गोवा को क्रमशः देश के सबसे बड़े-श्रेष्ठ और सबसे छोटे-श्रेष्ठ राज्य के पुरस्कार के सहित पांच-पांच पुरस्कार मिले, जबकि केरल को स्वास्थ्य, शिक्षा , महिला सशक्तिकरण और बुनियादी सुविधाओं की श्रेणी में पुरस्कार मिले।गोवा को रोजगार, गरीबी घटाने, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी सुविधाओं की श्रेणी में पुरस्कार मिले।जल एवं स्वच्छर्ता श्रेणी में दिल्ली सर्वश्रेष्ठ छोटा राज्य का पुरस्कार मिला।‘महाप्रयोग सुरंग’ में जा चुके हैं कलाम! पुरस्कार प्राप्त करने वाले अन्य राज्यों में पंजाब (जल एवं स्वच्छता), गुजरात (रोजगार), मिजोरम (शिक्षा), सिक्किम (नागरिक सुरक्षा और न्याय), उत्तराखंड (नागरिक सुरक्षा एवं न्याय) और जम्मू-कश्मीर (गरीबी कमी) शामिल है। इन राज्यों को डॉ. कलाम ने सम्मानित किया।इस मौके पर गृह मंत्री शिवराज पाटिल, रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन भी मौजूद थीं।

No comments: