Friday, September 5, 2008
पाक कर रहा है भारत से जंग लड़ने की तैयारी
वाशिंगटन,सितम्बर । अमरीका में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बराक ओबामा ने पाकिस्तान पर आतंकवाद से लड़ने के लिए दी जाने वाली अमरीकी सहायता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अमरीका सरकार ने करोड़ों डॉलर की सहायता राशि पाकिस्तान को आतंकवाद से निबटने के लिए दी है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाक सरकार इस पैसे को अपने पड़ोसी देश भारत से युध्द करने की तैयारी में खर्च करती रही है। सीनेटर ओबामा ने कहा कि यदि वह व्हाइट हाउस पहुंचते हैं, तो उनका प्रशासन पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की उत्तरी सीमा से सटे आतंकियों की सुरक्षित पनाहों के लिहाज से शर्तों के लिए दबाव बढ़ाएगा। 'फाक्स न्यूज' के साथ साक्षात्कार में ओबामा ने कहा कि अमरीका बिना लगाम कसे पाकिस्तान को सैन्य सहायता दे रहा था। इसलिए पाकिस्तान सैन्य सहायता का दुरुपयोग कर रहा था। वह भारत के खिलाफ युध्द की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह अलकायदा सरगना ओसामा बिना लादेन का पीछा अंत तक करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रशासन कट्टरपंथियों को पाकिस्तान पर कब्जा नहीं करने देगा। ओबामा ने कहा, हम उन्हें अतिरिक्त सैन्य सहायता देंगे, आतंकियों पर निशाना साधेंगे और हम लोकतंत्र निर्माण में उनकी मदद करेंगे। हमने आतंकियों की सुरक्षित पनाहों को खत्म करने के लिए मुशर्रफ को जवाबदेह ठहराए बिना उन पर दस अरब अमरीकी डालर बर्बाद किए।' अमरीका में चुनाव के पहले ओबामा का यह बयान सनसनीखेज माना जा रहा है। उनके बयान से पाकिस्तान सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गौरतलब है कि अमरीका और पाकिस्तान के संबंध हमेशा से मधुर रहे हैं। हालांकि, परवेज मुशर्रफ के शासनकाल में दोनों देशों के बीच आतंकवाद से निबटने के मुद्दे पर कुछ खटास आई थी। लेकिन, ओबामा ने आज पाकिस्तान को पूरी तरह से कटघरे में खड़ा करके सबको चौंका दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment