Monday, September 15, 2008

इंडोनेशिया में भगदड़ में 20 लोगों की मौत

इंडोनेशिया के जावा प्रांत में रमजान के मौके पर सोमवार को जकात (दान) लेने के लिए इकट्ठे हुए लोगों की भीड़ में भगदड़ मच जाने के कारण 20 से भी अधिक लोग मारे गए। सरकारी समाचार एजंसी अंतरा के अनुसार भगदड़ उस समय मची जब लगभग 10 हजार गरीब लोग एक अमीर परिवार से जकात यानी दान लेने के लिए लाइन में खड़े थे। एजंसी के अनुसार कुछ लोग दम घुटने के कारण दूसरे लोगों पर गिर गए। घायलों का पास के हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। अमीर परिवारों के लिए रमजान के महीने के अंत में जकात देने को लोग जरूरी मानते हैं। कई गरीब लोगों का कुछ महीने तक इससे ही गुजारा चलता है।

1 comment:

HEALTH CARE said...

हमें तत्काल किडनी डोनर की जरूरत है

(1 करोड़) की राशि और विदेशी मुद्रा में भी। लागू

अब! अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें: healthc976@gmail.com