Thursday, September 25, 2008
तमिलनाडु मेंमंदिरों की सुरक्षा बढ़ी
आतंकी हमले की योजना संबंधी खुफिया जानकारी मिलने के बाद राज्य के पांच बड़े मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।कुछ प्रतिबंधित संगठनों द्वारा मंदिरों को निशाना बनाए जाने के मंसूबे के बारे में मिली खुफिया सूचना मिलने के बाद मदुरै के मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर, पलानी के मुरूगन मंदिर, चेन्नई के कपलेश्वर मंदिर तथा तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगनाथर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।जानकार सूत्रों ने बताया कि चेन्नई में बुधवार को मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की अध्यक्षता में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर समीक्षा के लिए एक बैठक हुई, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।आतंकियों के निशाने पर तमिल दैनिक दिनामलार के भी होने की खुफिया सूचना के बाद अखबार के कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।गौरतलब है कि इस अखबार में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून छपने के बाद अखबार को मुस्लिम समूहों के विरोध का सामना करना पड़ा था।राज्य पुलिस मुख्यालय ने जिला प्रशासन को सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है। मंदिरों के अलावा चेन्नई तथा अन्य जगहों के व्यावसायिक केंद्रों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment