हैदराबाद। अभिनेता से नेता बने चिरंजीवी का विवाद पीछा नहीं छोड़ रहे। अब चिरंजीवी एक अंतरजातीय विवाह में शामिल होने को लेकर वधू पक्ष के निशाने पर हैं।चिरंजीवी पिछले शनिवार को मशहूर दलित समाजसेवी व लेखक के. पद्म राव के बेटे चेतन की शादी में शरीक हुए थे। चेतन की 24 वर्षीय इंजीनियर पत्नी नलिनी उच्च जाति से हैं।चिरंजीवी ने शादी में पहुंच कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उन्होंने अंतरजातीय विवाह की वकालत करते हुए जातिविहीन समाज की रचना के लिए ऐसी शादियों की जरूरत पर भी बल दिया। वधू पक्ष का आरोप है कि नलिनी ने यह शादी दलित लेखक के परिवार के दबाव में की और इसके लिए उन्हें चिरंजीवी का भी समर्थन हासिल था।गौरतलब है कि पद्म राव हाल ही में चिरंजीवी की प्रजा राज्यम पार्टी में शामिल हुए हैं। नलिनी के पिता टी सुब्बा राव और मां टी मणि ने चिरंजीवी के शादी में शामिल होने को नाटक करार दिया है। स्थानीय टीवी चैनल पर नलिनी के मां-बाप ने आरोप लगाया कि चिरंजीवी ने यह सब अपनी पार्टी को लोकप्रियता दिलाने के लिए किया।
Saturday, September 6, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment