Wednesday, September 10, 2008

पाकिस्तान बना किडनी व्यापार का अड्डा

पाकिस्तान में आजकल वेबसाइट पर एक युवक द्वारा वेब साइट पर अपनी किडनी बेचने को लेकर दिया गया विज्ञापन यहां पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह विज्ञापन देश की पहली नीलामी वेबसाइट 'बोली डाट काम' दिया गया है।दरअसल आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्तान में आजकल अंग प्रत्यारोपण और किडनी कारोबार का धंधा तेजी से फल फूल रहा है। यहां के कुछ गांव तो ऐसे हैं जहां अधिकतर लोगों के पास सिर्फ एक ही किडनी बची है।विज्ञापन में कहा गया है, 'बिक्री के लिए किडनी उपलब्ध है। मैं 26 वर्ष का स्वस्थ युवक हूं। एबी पाजीटिव रक्त समूह के लिए मैं अपनी एक किडनी बेचना चाहता हूं। किडनी का मूल्य छह लाख रुपए है। आपरेशन और दवाओं का खर्चा किडनी खरीदने वाले को वहन करना होगा।' पाकिस्तान के ही एक संस्थान द्वारा कराए गए एक अध्ययन के मुताबिक देश में किडनी का कारोबार बढ़ता जा रहा है। अनुसंधानकर्ताओं ने किडनी बेचने वाले जिन 239 लोगों से संपर्क किया उनमें 69 फीसदी बंधुआ मजदूर, 12 फीसदी श्रमिक, 8.5 फीसदी गृहणियां और 11 फीसदी बेरोजगार थे। इनकी औसत आयु 35 वर्ष के आसपास थी। किडनी औसतम 1500 अमेरिकी डालर में बेची जाती है। हालांकि किडनी विक्रेता को शायद ही फायदा होता है क्योंकि ज्यादा हिस्सा बिचौलिए हड़प कर जाते हैं।पाकिस्तान में किडनी कारोबार पर अध्ययन करने वाले वरिष्ठ सर्जन अनवर नकवी ने बताया कि देश में अंग प्रत्यारोपण का व्यवसाय जोरों पर है। इसमें डाक्टरों से लेकर अस्पताल के कर्मचारी तक शामिल हैं। बिचौलिओं के साथ मिलकर ये लोग जरूरतमंदों का शोषण करते हैं।

1 comment:

HEALTH CARE said...

We are urgently in need of kidney donors with the

sum of (1 crore) and Also In Foreign currency. Apply

Now!,For more info Email: healthc976@gmail.com