इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को चेतावनी के लहजे में कहा कि पीपीपी नीत सरकार के नेताओं ने वायदे तोड़ने और जनता के मुद्दों की अनदेखी करने की नीति जारी रखी तो सरकार अपने कार्यकाल से काफी पहले गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सरकार को अस्थिर करने के लिए काम नहीं करेगी और वह नहीं चाहते कि सरकार के मामले में सेना दखल दे।पिछले हफ्ते गठबंधन सरकार से हाथ खींच लेने वाली पीएमएल-एन के नेता ने कहा कि सरकार अधिक नहीं चलेगी, क्योंकि उसके नेता तेजी से जनता का विश्वास खोते जा रहे हैं। शरीफ ने कहा कि मैं सरकार को अस्थिर करने के कोई प्रयास नहीं करना चाहता, लेकिन मुझे भय है कि वह अपने मौजूदा कामकाज के तरीके तथा उसके नेतृत्व की नीतियों के कारण अधिक नहीं चलेगी। नेतृत्व तेजी से नेताओं और जनता का विश्वास खोता जा रहा है। शरीफ ने गल्फ न्यूज को बताया कि अगर सरकार के नेताओं ने वायदे तोड़ना और जनता के मुद्दों की अनदेखी करना जारी रखा तो मार्च में बनी सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी।
Tuesday, September 2, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment