Tuesday, September 16, 2008

प्रचंड भाजपा व संघ नेताओं से मिले

विचारधाराओं का अंतर पाटते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व में जुटे भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं ने नेपाल व भारत के बीच प्रगाढ़ व मजबूत संबंधों की जोरदार वकालत की है। दोनों देशों में तबाही का सबब बनी बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा उठाए गए मुद्दों पर प्रचंड ने पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया है।लोकतांत्रिक नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने मंगलवार को भाजपा व संघ के नेताओं से मुलाकात की। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के आवास पर मिलने गए प्रचंड का स्वागत राजनाथ सिंह के अलावा वरिष्ठ नेता डा. मुरली मनोहर जोशी, विजय कुमार मल्होत्रा, रामलाल, मुख्तार अब्बास नकवी, विनय कटियार, रविशंकर प्रसाद, राम माधव आदि ने किया। दोनों पक्षों ने दोनों देशों के सदियों पुराने संबंधों को याद करते हुए उन्हें और मजबूत करने पर जोर दिया। प्रचंड ने कहा कि नेपाल में उनकी लड़ाई राजशाही के खिलाफ थी न कि भारत व नेपाल के पौराणिक संबंधों के खिलाफ। राम और सीता के काल से चले आ रहे इन संबंधों को कोई नहीं तोड़ सकता है। प्रचंड ने राजनाथ सिंह को नेपाल आने का न्यौता देते हुए उनसे पशुपतिनाथ व जनकपुर आने का आग्रह किया।भाजपा नेताओं ने नेपाल के प्रधानमंत्री के सामने बाढ़ का मुद्दा उठाया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कोसी की हाल की बाढ़ का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों को भारी नुकसान होता है। प्रसाद ने प्रचंड से आग्रह किया कि उनकी सरकार इसकी रोकथाम के लिए नेपाल में हाई डैम बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए भारत का पूरा सहयोग करे।

1 comment:

HEALTH CARE said...

हमें तत्काल किडनी डोनर की जरूरत है

(1 करोड़) की राशि और विदेशी मुद्रा में भी। लागू

अब! अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें: healthc976@gmail.com




We are urgently in need of kidney donors with the

sum of (1 crore) and Also In Foreign currency. Apply

Now!,For more info Email: healthc976@gmail.com